बांदा जिले का नाम महर्षि बामदेव नगर करने की मांग
बांदा जिले का नाम महर्षि बामदेव नगर करने की मांग
 

जल शक्ति राज्य मंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया पूर्ण समर्थन का भरोसा

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जिले का नाम परिवर्तन "महर्षि बामदेव नगर" करने की मुहिम में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद और नगर पालिका चेयरमैन मालती बासु ने इस मुहिम को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है। त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) के अध्यक्ष अनूप सक्सेना की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा, जिस पर जल शक्ति मंत्री ने पूरे सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया। इसके अलावा, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के प्रतिनिधि अंकित बासु ने भी अगली बोर्ड मीटिंग में नाम परिवर्तन के लिए प्रस्ताव पारित करवाने का भरोसा दिया। यह मुहिम पहले से ही जनसुनवाई पोर्टल पर सकारात्मक निस्तारण के साथ दर्ज हो चुकी है, और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी इसके लिए अपनी प्रबल संस्तुति उत्तर प्रदेश शासन से कर चुके हैं। इस मुहिम के पीछे का उद्देश्य बांदा जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को बढ़ावा देना है। महर्षि बामदेव नगर नाम परिवर्तन से जिले की पहचान में एक नए युग की शुरुआत होगी और यहां के लोगों को अपनी संस्कृति और इतिहास पर गर्व महसूस होगा। इस मुहिम में त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) के अलावा अन्य सामाजिक संगठन और जिले के लोग भी शामिल हो रहे हैं। बताया गया कि यह एक सामूहिक प्रयास है जो बांदा जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ