मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन करने से जीवन होता सफल--अजय आर्य
मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन करने से जीवन होता सफल--अजय आर्य

आर्य समाज के वार्षिक उत्सव के पहले दिन लोगों की रही भीड़

बिंदकी फतेहपु।रमंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन करने से जीवन सफल होता है अमृत बरसता है और जीवन धन्य हो जाता है यह बात नगर के ललौली चौराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के सामने आर्य समाज मंदिर परिसर में आर्य समाज के 117 वां वार्षिक उत्सव के प्रथम दिन मेरठ से आए भजन उपदेशक अजय आर्य ने कहा कि ईश्वर वायु आकाश की तरह सर्वस्व से व्याप्त है। वार्षिक उत्सव में सहारनपुर से आए स्वामी शिव कुमार शास्त्री मा उपदेश ने कहा कि मनुष्यों को कम के अनुसार फल मिलता है इसलिए सभी को अच्छे कर्म करना चाहिए जिससे जीवन में सफलता मिलती है हमीरपुर से आए पंडित सेवाग्राम आर्य भजन उपदेशक ने कहा कि आर्य समाज सत्य और असत्य को पहचान की ताकत प्रदान करता है जिससे विश्व का कल्याण होता है फतेहपुर के उपदेश सौरभ शास्त्री ने कहा कि आज समाज के सत्संग से शारीरिक आध्यात्मिक तथा सामाजिक सफलता प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि लोगों के प्रति अपना आचरण और प्रेम अच्छा रखना चाहिए। 
इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान श्रवण कुमार मंत्री इंद्रधरलाल कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार वेद प्रकाश गुप्ता अरविंद कुमार गुप्ता और पप्पू चंद्रशेखर गुप्ता प्रेमधर जय उमर प्रियवृत्त पांडे जयदेव सिंह डॉक्टर महेश कुमार सौरभ गुप्ता रविंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र