नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
फतेहपुर। डॉo भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l यह आयोजन तबला विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में किया गया l
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनता को नशे की हानियों से अवगत कराना और समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए जागरूक करना था। नुक्कड़ नाटक अंजलि, खुशनुदा, फरहीन, पलक, प्रियांशी, अलीशा, तथा स्वाति द्वारा किया गयाl नुक्कड़ नाटक का मुख्य विषय नशे की लत के दुष्प्रभाव, इसके कारण और इससे बचने के उपाय था
इस नुक्कड़ नाटक ने सभी को नशे की भयावहता और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली। पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम देवी ने प्रथम स्थान नसरा परवेज ने द्वितीय स्थान तथा बुशरा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl इस आयोजन पर समस्त महा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।