ईंट भट्ठा श्रमिक का पांच वर्शीय पुत्र पानी भरे गड्ढा में डूबा,मौत
ईंट भट्ठा श्रमिक का पांच वर्शीय पुत्र पानी भरे गड्ढा  में डूबा,मौत

असोथर/फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी है जरौली गांव निवासी रमेश रैदास का बेटा सानू झोपड़ी में सो रहा था जो पानी भरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सानू का परिवार कंधिया गांव स्थित भट्ठा मालिक विनोद कुमार गुप्ता उर्फ दिलीप निवासी नरैनी, फतेहपुर के यहां ईंट पथराई का काम करता था। 
सोमवार की दोपहर बच्चा खेलते-खेलते भट्ठे के पास बने गहरे गड्ढे में गिर गया, जिसमें पानी भरा था।जब तक लोगों की नजर पड़ी,तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं पुलिस जांच में जुटी, है शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया असोथर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी का कहना है कि,मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह सिर्फ हादसा है
टिप्पणियाँ