मेधावी छात्रों को विधायक बिन्दकी एवं ब्लॉक प्रमुख खजुहा ने किया सम्मानित
मेधावी छात्रों को विधायक बिन्दकी एवं ब्लॉक प्रमुख खजुहा ने किया सम्मानित

अमौली फतेहपुर।स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल बर्दरा मोड जोनिहा में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 
विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे बिन्दकी विधान सभा विधायक माननीय जय कुमार सिंह जैकी एवं ब्लॉक प्रमुख खजुहा सुरेन्द्र कुमार उत्तम   रहे। छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्षता प्रबंधक दीपक पटेल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जय कुमार सिंह जैकी एवं सुरेन्द्र  कुमार उत्तम  प्रधानाचार्य  प्रियंका पटेल सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  समारोह में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।  समारोह में आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का  प्रबंधक एवं प्रधानाचर्या ने  आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशू तिवारी एवं  नेहा ने  किया। 
 प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि  आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से विद्यालय का  कार्य प्रगति की ओर चल रहा है। आप सब लोग अपने   बच्चों का  विशेष ध्यान दे। इस अवसर हिमांशू  तिवारी, आशीष साहू, अतुल पटेल, उपदेश, नीतू, अनुष्का, डाली,शैलजा, वर्षा, नूरी, सहित समस्त  शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ