सपा सांसद के विवादित बयान को प्रदेश अध्यक्ष ने बताया निंदनीय
सपा सांसद के विवादित बयान को प्रदेश अध्यक्ष ने बताया निंदनीय 

प्राचीन काल से ही क्षत्रिय शासक और योद्धा के रूप में जाते है जाने। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया 

कानपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सेंट्रल यूपी बुंदेलखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि धिक्कार है ऐसे तुच्छ व्यक्ति पर। तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता ने संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहकर हमारे क्षत्रिय समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान किया है। शुक्रवार को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्री भदौरिया ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। श्री भदौरिया ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वह विदेशी आक्रांताओं का महिमा मंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं कर रहा। संसद में सपा सांसद रामजी सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसे लोग भी पहुंचते हैं, ऐसे लोगों से महाराणा सांगा को प्रमाण पत्र की कोई जरूरत ही नहीं है. लेकिन सदन की गरिमा और हमारे इतिहास में एक महान व्यक्तित्व के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा कि क्षत्रिय समाज, हिंदू समाज के चार वर्णों में से दूसरा वर्ण है। जिसका अर्थ है शक्ति और अधिकार। क्षत्रिय प्राचीन काल से ही शासक और योद्धा के रूप में जाने जाते हैं। और क्षत्रियों की भूमिका समाज में व्यवस्था बनाए रखने और रक्षा करने की रही है। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र