बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया
कानपुर। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल द्वारा महिला स्टाफ सदस्यों के साहस समर्पण उनकी कर्मठता एवं समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका के प्रति सम्मान भाव व्यक्त करने के लिए कानपुर नगर के मंदाकिनी होटल में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महिला स्टाफ सदस्यों ने अत्यंत ही उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर बैंक के तरफ से उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और साथ ही केक काटकर एक दूसरे को महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। समाजसेवी निर्मल कपूर ने महिला बैंककर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाजसेवी संध्या सिंह ने कहा कि बैंक में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी हर चुनौतियों का समाना करते हुए भी बेहतर ग्राहक सेवा नियमित रूप से दे रही हैं । बैंक अपने महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहता है । इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी श्रीमती सुनीता सिंह एवं संगीता शुक्ला सहित कई महिला बैंककर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद रहें ।