चोरी की घटनाओं से गलौली गांव में मचा हड़कंप
चोरी की घटनाओं से गलौली गांव में मचा हड़कंप


बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र  के गलौली गांव को जोड़ने वाला रोड बाँदा - हमीरपुर - फतेहपुर रोड़,गलौली गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा बकरियों और भैसों की चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हो गए हैं। बीती रात को, कमलेश सविता के घर से चोरों ने बकरियां चुरा लीं। जब कमलेश ने सुबह घर का दरवाजा खोला, तो उसे टूटा हुआ पाया और बकरियां गायब थीं। घटना की सूचना ग्राम प्रधान बृजेन्द्र सिंह को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। यह पहली बार नहीं है जब कमलेश सविता के घर से बकरियां चोरी हुई हैं, बल्कि इससे पहले भी तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा, गलौली गांव के कई अन्य घरों में भी बकरियां और भैसें चोरी हो चुकी हैं। सिंनेश पुरवा से 4 भैसें, रज्जू कुटार से 5 बकरियां, कामता वर्मा से 5 बकरियां, और कमलेश यादव के घर से 4 भैसें और 7 बकरियां चुराई गईं। इसी तरह संगीता कुटार से 10 बकरियां और सियाराम सोनकर से 3 बकरियां गायब हो चुकी हैं। घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे गांव के लोग काफी चिंतित हैं। इस बीच, कमलेश सविता और अन्य पीड़ितों ने इस मुद्दे को लेकर सुबह 7 बजे गौली रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया, क्योंकि पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाओं का कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।
सूचना मिलते ही नवागत थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मामले की जांच शुरू की और बताया कि पुलिस जल्दी ही चोरी का खुलासा करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। पुलिस द्वारा कैमरे की फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच की जा रही है। जाम को लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने समझा- बुझाकर खुलवाया, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है। ग्राम प्रधान ब्रजेन्द्र सिंह, पीड़ित कमलेश सविता, और सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस सक्रिय नहीं होती है, तो चोरों के हौसले और बढ़ सकते हैं, जिससे गांव में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र ध्यान दिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ