ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक समेत पांच घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग के ओवर ब्रिज के पास एनएच 2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक समेत चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी फैजु का 55 वर्षीय पुत्र जागेश्वर ई-रिक्शा चालक है। बताते है कि शहर से सवारी भर कर मलवां की ओर जा रहा था तभी नउवाबाग ओवर ब्रिज के समीप एनएच 2 में ट्रक की टक्कर लग जाने से चालक जागेश्वर व ई-रिक्शे में बैठी सवारियों ने अरविन्द की 32 वर्षीय पत्नी रिंकी 12 वर्षीय पुत्री इच्छा स्व0 बीरेन्द्र की 42 वर्षीय पत्नी अल्का निवासीगण सेनीपुर मलौनी व संनगांव निवासी आरिफ की 28 वर्षीय पत्नी सइश्ता बेगम घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
अलग-अलग सडक हादसो में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के थाना रायपुरा गांव खुजरियालता निवासी रामभवन क 23 वर्षीय पुत्र छोटू फतेहपुर जनपद किसी काम से आया था। देर रात वह बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। तभी मलवां थाना क्षेत्र के अर्न्तगत चक्की नाका के समीप ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव निवासी गुलशन कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शिवम् अपने नाना जयपाल पुत्र स्व महादेव निवासी तेंदुआ थाना खखरेरू के साथ बाइक से खागा तहसील आ रहे थे। तभी सुजरही गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। उधर ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव निवासी सुखनन्दन का 35 वर्षीय पुत्र नन्द किशोर बुधवार की शाम ई-रिक्शा लेकर घर जा रहा था। कोइलीतारा के पास शौचक्रिया कर पैदल घर जा रही महिला को टक्कर मार दिया। जिससे घायल हो गयी इसी बीच गांव के कुछ लोग मौके पर आ गये। ई-रिक्शा को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
किशोर ने खाया जहर
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर में गुरूवार की सुबह परिवारिक कलह के चलते 17 वर्षीय किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कनकपुर गांव निवासी राहुल का पुत्र दिव्यांशु ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------
छत से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के जमोहा में दो दिन पूर्व छत से गिरकर 75 वर्षीय महिला घायल हो गयी थी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद परिजन घर ले गये। आज सुबह हालत बिगडने पर पुनः जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिन्ता जनक बनी हुयी है।
जानकारी के अनुसार जमोहा गांव निवासी स्व0 बदलू की पत्नी श्यामकली दो दिन पूर्व छत से अचानक गिर गयी थी और घायल हो गयी। परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाये थे। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद घर वापस ले गये। आज सुबह अचानक हालत बिगडने पर उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
---------------------------------------------