नंद बाबा दुग्ध मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
नंद बाबा दुग्ध मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के अंतर्गत मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2024–25 की विस्तृत समीक्षा किया और संबंधितों आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए के लिए बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कराने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पशुपालकों को चयनित किया जाय और उनके सत्यापन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराई जाय। बैठक में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लाभार्थियों से जानकारी ली और कहा कि जो भी समस्याएं आ रही है उनका नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण कराकर योजना से संतृप्त कराया  जाय। 
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, एलडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ