शक्ति स्वरूपा नारी का करें सम्मान-सीएमओ**महिला दिवस सप्ताह पर आयोजित हुई गोष्ठी*
*शक्ति स्वरूपा नारी का करें सम्मान-सीएमओ*
*महिला दिवस सप्ताह पर आयोजित हुई गोष्ठी*

फतेहपुर।महिला दिवस के अवसर पर गोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया गया।
देश मे इन दिनों अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है।महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गोष्ठियों के आयोजन किये जा रहे हैं।बुधवार को फतेहपर शहर स्थित हंस फाउंडेशन के जिला कार्यालय में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ
राजीव नयन गिरि ने कहा कि महिलाओं के सहारे हमारे परिवार और जीवन की नैया पार होती है इस लिए महिलाओं का सम्मान करें।सीडब्ल्यूसी की मजिस्ट्रेट अर्पणा पाण्डेय ने कहा कि परिवार की गाड़ी को चलाने के लिए महिलाओं की आधी हिस्सेदारी होती है इसलिए उन्हें पुरुषों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सहयोग की भावना से काम करना चाहिए।महिला थाना प्रभारी कांती सिंह ने महिलाओं को पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सुविधाओ के बारे में बताया।गोष्ठी को पूर्व प्रवक्ता वंदना अग्निहोत्री के अलावा जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. सहाबुद्दीन,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश विश्वकर्मा के अलावा कई समाजसेवी महिलाओं ने सम्बोधित किया।गोष्ठी में स्वास्थ्य कार्य कर्तियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।इस मौके पर जन कल्याण महासमिति के सचिव बीपी पाण्डेय,हंस फाउंडेशन के पीसी भुवन प्रकाश विश्वकर्मा,राजेन्द्र साहू,एसपीओ निधि,प्रीती पाल, अलका,फरजाना,आशा,नगमा तथा अग्नेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की तादाद में ग्राम स्वास्थ्य कार्यकर्ती मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र