एबीवीपी ने विश्व जल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का किया आयोजन
एबीवीपी ने विश्व जल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  में संगोष्ठी का किया आयोजन


फतेहपुर।विश्व जल दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ  माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने माता सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया । जिसमें डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  जल की एक एक बूंद बचाएं क्योंकि पूरे विश्व मे पीने का पानी सिर्फ एक प्रतिशत है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है जिसे हम सब को सहेजना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी जल की कमी से न जूझे।कई छोटे प्रयास जैसे आरओ जब एक भाग पानी फ़िल्टर करता है तो 10 भाग पानी व्यर्थ सिंक से बहकर चला जाता है उस पानी को पाइप द्वारा एकत्र कर हम कई कार्यों में इस्तमाल कर सकते है।कई बार मोटर से पानी भरते समय हम यह जान नही पाते कि टंकी भर गई है और पानी काफी समय तक व्यर्थ बहता रहता है इसके लिये वाटर बेल जैसे कई उपकरणों का प्रयोग करे साथ ही वर्षा के जल का भी संचयन करना होगा तब कहीं जाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल बचा पाएंगे ।हममें से बहुत लोग पानी को गाड़ी को धुलने इत्यादि में लाखों लीटर प्रतिदिन बर्बाद कर देते हैं जो की नहीं करना चाहिए।वहीं संगठन मंत्री राम जी ने भी अपने विचार रखते हुए हमारे जीवन में पानी के महत्व एवं गंदे पानी को कैसे उपयोग में ला सकते है इस बारे में अपने विचार रख खे । संगठन मंत्री राम जी ने भाइयों और बहनों को जल के महत्ता को बताया   एवं उसे बर्बाद न करने की अपील की और छात्र छात्राओं के पठन पाठन में आ रही समस्याओं को भी सुना और यह विश्वास दिलाया कि अभाविप इन सब बाधाओं को दूर करने के लिए कार्य भी करेगी ।इस अवसर पर अक्षय, सागर,कंचन, अथर्व , वैभव,घनश्याम , के साथ साथ  अनेकों कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ