अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल 2025 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अभियान की पूरी तैयारी   समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश संबंधितो को दिए।  उन्होंने कहा कि ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति मे दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटो, जानवरो आदि के सम्पर्क मे आने से फैलते है, जिन्हे संचारी/संक्रामक रोग कहते है। यह विभिन्न रोग जनित कारको जैसे प्रोटोजोवा, कवक, जीवाणु, विषाणु इत्यादि के कारण होते है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर कार्य कर अभियान को सफल बनाया जाय।      उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने से संबंधित विभाग से क्या कार्य किए जाने है, अपने अधीनस्थों को जानकारी भलीभांति दे दें एवं खंड विकास स्तर का माइक्रोप्लान बना ले । खंड विकास स्तर के अधिकारियों का वॉट्सएप ग्रुप बना ले और उसमें माइक्रोप्लान के अनुसार किए किए गए कार्यों/गतिविधियों को वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करें तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी विभागों की सम्मिलित रिपोर्ट माइक्रोप्लान के अनुसार किए गए कार्यों/गतिविधियों की बनाकर प्रतिदिन अवगत कराए । अभियान की निगरानी संवेदनशीलता के साथ की जाय, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/ शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। तथा होने वाले कार्यक्रमों की ग्राम प्रधान मुनादी अवश्य कराए जिससे रोगों के बचाव में क्या करना है कि जानकारी से जागरूक हो सके। जिन ब्लाकों की बैठक अभी नहीं हुई है कि तत्काल कराना सुनिश्चित करे। 
  उन्होंने  सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन,  तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्यवाही करें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले कार्यों/गतिविधियों का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए। 
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, डीपीएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यंगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ