वृद्ध महिला की जमीन में जबरन कब्जा
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव में जबरन बेशकीमती जमीन में कब्जा किये जाने का आरोप लगाकर उसका समान फेक कर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि जबरन पुलिस फोर्स उन्हें परेशान कर फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसको और उसके बेटे सहित पड़ोसी महिला को परेशान किया जा रहा है। वृद्ध महिला राजरानी की माने तो 1832 गाटा संख्या में 2 बीघा जमीन में उसके दो बेटों और उसका बराबर का 3 हिस्सा बनाये गए जिसमें कोई बटवारा नहीं हुआ और बेटों ने अपनी जमीन बेच दिया, जिसमें एक बेटे भारत की 7 बिस्वा भूमि प्रीति देवी ने खरीदी है तो वंही भूमाफिया घन श्याम शिवहरे ने प्रीति देवी जमीन पर प्रशासन को गुमराह कर जबरन कब्जा किया। वृद्ध महिला ने बताया कि घनश्याम शिवहरे ने पांच बिस्वा जमीन उसके दूसरे बेटे अनिल से अपने नाम करा उसका एक्सीडेंट करा दिया और उसकी मौत हो गई थी लेकिन भूमाफिया घनश्याम शिवहरे जबरन उसकी अत्यधिक जमीन की बिक्री कर अमित सिंह के नाम एक प्लाट कर दिया लेकिन उस जगह पर दबंग भूमाफिया अमित मौर्य निर्माण कार्य करवा रहा है वह भी उसकी जमीन जो रोड की बेस कीमती है । जबकि वृद्ध महिला ने आरोप लगाया कि वह बटवारे का मुकदमा SDM खागा कोर्ट में डाल रखा है लेकिन उस मामले में कोई कार्यवाही नही हो रही है। बल्कि कब्जा करने वालो द्वारा पुलिस फोर्स की आड़ में कब्जा किया जा रहा हैं। पुलिस फोर्स उनकी सुनवाई नही कर रही है। हालांकि इस मामले में नायाब तहसीलदार और खागा कोतवाल ने बताया कि महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है उसने अपना सम्पूर्ण भाग बेच दिया। इस मामले में महिला और उसके बेटे के द्वारा की गई सभी रजिस्ट्री को निकलवाकर जांच की जाएगी।