महिला ने पति सहित तीन लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू किया जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।अपने पति तथा देवर सास से पीड़ित महिला ने तीनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जनता गांव की महिला लीलावती पत्नी संजय कुमार कोतवाली बिंदकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि उसके पति संजय देवर मनीष कुमार तथा साथ शिव देवी दहेज के लिए परेशान करते हैं मारते पीटते हैं इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला लीलावती की शिकायत पर उसके पति संजय देवर मनीष कुमार तथा सास शिव देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जल्दी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।