किराना एवं जनरल स्टोर में लगी आग
लाखों का सामान जलकर खाक
बाँदा। गोड़ी बाबा रोड़ नई बस्ती में सोनू साहू और रागनी साहू की किराना एवं जनरल स्टोर (दुकान) में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।आग रात करीब 1 बजे लगी,जिसके पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार,आग तेजी से फैल गई,लेकिन सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।मजबूरन,आसपास के लोगों ने निजी बोरिंग से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी।दुकानदार सोनू साहू ने बताया कि आग में किराने का पूरा स्टॉक,फ्रीजर,काउंटर गल्ले में रखी नकदी सहित अन्य सामान स्वाहा हो गया।घटना से परिवार सदमे में है।प्रशासन से पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई है।