जीटी रोड में रोडवेज बसो के खड़े होने से लगता है भीषण जाम
जीटी रोड में रोडवेज बसो के खड़े होने से लगता है भीषण जाम


फतेहपुर।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज बस स्टैंड के बाहर जी  टी रोड में बसों के खड़े रहने से कई बार भीषण जाम के हालात बनते हैं। इन बसों के द्वारा बाहर से ही सवारियों के बसों में सवार करने और उतारने से यात्रियों को भी दिक्कतें होती हैं। गंतव्य के लिए जाने के लिए यात्री बस स्टैंड पर पहुंचते हैं। कानपुर व प्रयागराज मार्ग की ओर जाने वाली बसें तो यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर से मिल जाती हैं, लेकिन आगरा और बरेली की ओर जाने वाली अधिकांश बसें बस स्टैंड के बाहर ही खड़ी रहती हैं। जबकि यात्री इन बसों के इंतजार में बस स्टैंड के अंदर भटकते रहते हैं। आगरा और बरेली की ओर जाने वाली बसें बस स्टैंड के अंदर नहीं जाती हैं। जिस कारण यात्रियों को बाहर से बसों में सवार होने पर हादसों की भी आशंका बनी रहती है। रोडवेज की बसों के बाहर खड़े रहने से मार्ग सकरा हो जाता है और जाम के हालात बनते हैं। जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है  एम्बुलेंस व स्कूली बसों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है जिससे रोज रोड दुर्घटनाएं भी होती है।
टिप्पणियाँ