डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी  रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद के अध्यक्ष / मंत्री, समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों तथा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में बैठक आहूत की गयी। 
बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात् मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिए गये निर्देशों को बैठक में उपस्थित समस्त दलों के प्रतिनिधियों को पढ़कर सुनाया गया। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची की शुद्धता एवं गुणवत्तापरक बनाये जाने हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थल स्तर पर बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) की तैनाती करते हुए उसकी सूची बूथवार सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराये ताकि उक्त सूची समस्त बीएलओ को उपलब्ध कराकर पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के सत्यापन संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित करते हुए त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार कराने में सहयोग प्राप्त किया जा सके। सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों यथा प्रारूप-9, 10 एवं 11 के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया तथा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग व अपने सुझाव देने का अनुरोध किया गया। जिसके कम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 239-बिन्दकीवि०स०नि०क्षेत्र द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर आयोग द्वारा निर्धारित है।

1. जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है। उसके उपरान्त निरन्तर पुनरीक्षण का कार्यक्रम गतिमान रहता है जिसमें अर्ह / छूटे हुए पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फार्म 6 तथा किसी नाम की प्रविष्टि में संशोधन हेतु फार्म-8 तथा मृतक / शिप्टेड / डुप्लीकेट नामों को नियमविहित प्रकियानुसार फार्म-7 भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।

2. जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम देखने/जोड़ने / अपमार्जित कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑन लाइन वेब साइट: www.ceouttarpradesh.nic.in पर सर्च योर नेम इलेक्टोरल रोल बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। इसी क्रम में https://electoralsearch.in  एवं http://votars.esci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।

3. जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मतदाता अपने मोबाइल में वोटर हेल्प लाइन ऐप डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।

4. जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया गया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन एवं अन्तिम प्रकाशन के पूर्व समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची हार्ड एवं साफ्ट कापी में निःशुल्क भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपलब करायी जाती है।
इस मौके पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी यथा श्री रंजीत कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, गाजी अब्दुर रहमान गनी, नगर अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, पुष्पराज पटेल, महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी,  मनोज मिश्रा 'मनु' जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, विक्रम सिंह चन्देल, जिला कार्यालय प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी, श्री नरोत्तम सिंह, जिला कमेटी सदस्य, कम्यूनिष्ठ पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट), राजीव लोचन निषाद, प्रदेश सचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांगेस पार्टी, सुनील उमराव, एडवोकेट, प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी,प्रभाकर त्रिपाठी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी, बिन्दकी, प्रदीप कुमार रमन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी, ,अभिनीत कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी, खागा,  सर्वेश सिंह गौर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / अपर उप जिलाधिकारी, प्रथम, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / अपर उप जिलाधिकारी, द्वितीय, शैलेष कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी, श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ