*हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर देवी मंदिरों में पहुंच रहे सनातन धर्मी*
फतेहपुर। हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि (गुड़ी पड़वा) के प्रथम दिन में सनातन धर्म के अनुयायियों में महिलाएं, पुरुष, बालक, बालिकाएं बड़ी तादाद में देवी मंदिरों पर पहुंच कर माथा टेक देवी मां को प्रसन्न करने में लग गए, जहां पर सनातन धर्म के भक्तगण देवी मां को भक्ति आस्था से उपवास रखते हुए 9 दिन तक मां अंबिका जी के 9 स्वरूपों को याद करते हुए नवरात्रि में पूजन पाठ करते हैं। उसके बाद विद विधान से पूजन पाठ कर भंडारे का आयोजन भी कर प्रसाद वितरण करते है।
इसी क्रम में जहानाबाद कस्बा क्षेत्र के प्राचीन अंबिका देवी मंदिर, मां पताली एवं अष्टभुजी देवी मंदिर, मां शीतला देवी मंदिर, मां आशा देवी मंदिर, मां संतोषी देवी मंदिर, मां सरस्वती मंदिर, श्री राजराजेश्वर आश्रम धाम, मां फूलमती मंदिर सहित क्षेत्र के अनेक मंदिरों में भक्तिगणों द्वारा नूतन वर्ष को मानने के साथ नवरात्रि के उपलक्ष्य पर देवी प्रतिमाओं को याद करते हुए पूजन पाठ का कार्य आज रविवार की प्रातः काल से ही प्रारंभ हो गया। जहां रामनवमी तक देवी मंदिरों में भक्तिभाव से भक्ति में लीन दिखने लगे। प्रातः काल से ही भक्तिगण देवी मंदिरो में पहुंचकर पूजन पाठ प्रारंभ कर दिया। वहीं शासन की मंशारूप सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद देखा जा रहा है।
मां अंबिका देवी सेवा समिति अध्यक्ष जहानाबाद मुकुंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति मां अंबिका देवी मंदिर परिसर में हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ-साथ मंदिरों में रंगाई - पुताई का कार्य बीते सप्ताह से चल रहा है । यहां मन्दिर परिसर में हमेशा की तरह अष्टमी शनिवार एवं नवमी रविवार को विशाल मेला, विशाल भंडारे व धूमधाम से मंदिर में भक्तिगणों द्वारा जवारे आयोजित होगे, साथ ही रात में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम लगाड़े के द्वारा संपन्न होना है भक्तगण आज प्रथम दिन से ही पूजा अर्चना करना प्रारंभ कर दिया है। यहां प्रथम दिन पर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित तमाम क्षेत्रीय भाजपा नेता एवं भक्तगणों का आगमन हुआ जिन्होंने प्राचीन अंबिका देवी जी के दर्शन करते हुए मांथा टेका।