भाकियू टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा
----- रिंद नदी में पुल बनवाने की मांग
---- 11 मार्च को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट पहुंचेंगे कुंहुआ का डेरा
बिंदकी फतेहपुर
रिंद नदी में पुल बनवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन में बताया गया कि आगामी 11 मार्च को यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत आएंगे। और महापंचायत को संबोधित करेंगे
जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत खुरमा नगर चौराहे में भारतीय किसान यूनियन टिकट गुटका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन बुधवार को दिन में करीब 3:30 बजे तक लगातार जारी रहा। यूनियन की मांग है कि कुंहुआ का डेरा व रामपुर गांव के बीच रिंद नदी में पुल बनवाया जाए। बैठक में मौजूद यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि 11 मार्च को यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के फतेहपुर जनपद आगमन पर छिवली नदी के पास जिले के समस्त पदाधिकारी स्वागत करेंगे तथा वहां से काफिला कुनुहा का डेरा में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना होगा। महापंचायत को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव पहुंचेंगे जहां पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे इस मौके पर प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम मंडल महासचिव देवनारायण पटेल जिला संगठन मंत्री रवि शंकर जिला महासचिव नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव तहसील उपाध्यक्ष मुशीर खान मालवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहित अहमद तहसील प्रभारी रामपाल ब्लॉक खजुआ महासचिव कामता निषाद अलावा रमेश चंद्र राधेलाल जगरूप निषाद शैलेश पटेल कमल किशोर हीरालाल आदि लोग मौजूद रहे