विकास खण्ड स्तर पर चल रही योजनाओं के सम्बन्ध में हुई बैठक
विकास खण्ड स्तर पर चल रही योजनाओं के सम्बन्ध में हुई बैठक 

बाँदा, जिलाधिकारी बाँदा जे.रीभा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड स्तर पर चल रही योजनाओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए नये प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के सर्वे के कार्य को पूर्ण कराये जाने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों की जीओ टैगिंग शतप्रतिशत रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने विकास खण्ड में संचालित योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप समय से समीक्षा करते हुए पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन ग्राम विकास अधिकारियों एवं बीएमएम के कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सभी सचिव अपने निर्धारित तिथियों में गाँवों में उपस्थित रहकर संचालित योजनाओं से सम्बन्धित विकास कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने नये तालाबों के निर्माण कार्य, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रमिकों को लक्ष्य के अनुरूप रोजगार दिलाये जाने तथा स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं उन्हें सीसीएल कराये जाने हेतु बीएमएम द्वारा प्रतिदिन समीक्षा कर शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने वृक्षारोपण हेतु विकास खण्डों में स्थान चिन्हित कर पहले से तैयारी पूर्ण करने एवं वृक्षों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आरसीसी सेन्टरों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अवशेष कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य एवं पंचायत के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि से कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने पर्यटन के अन्तर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को कार्य में तेजी लाये जाने एवं गुणवत्ता के साथ कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये। नई सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ