डीएम एसपी की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
डीएम एसपी की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन 


बांदा। आगामी त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें होली और रमजान पर होली के दिन जुमा की नवाज पर सौहार्द बनाने की अपील की गई। वहीं थाना दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। आपको बतादे की जनपद के बबेरू कोतवाली में पीस कमेटी बैठक एवं थाना दिवस जिला अधिकारी जे रिभा एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। पीस कमेटी पर होली का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाए जाने के लिए सुझाव आदान प्रदान किए गए। वहीं हरदौली ग्राम प्रधान पति जाहिद खां ने कहा कि रंग से किसी को परहेज नहीं करना चाहिए। बल्कि रमजान की नमाज उसी दिन है। नमाजी होरी हारो से बच कर निकले और होली का त्यौहार मिल जुल कर मनाए। जिन्हें रंग से परहेज है वह घर से ही न निकले। मौलवियों ने भी यही बात कही, हिंदू धर्म गुरुओं ने कहा कि चाहे रमजान हो या होली हो, सदैव सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाए जाते है। पुलिस अधीक्षक ने होली का पर्व एवं रमजान का पर्व मिलजुल कर मानने की अपील की। जिला अधिकारी ने सभी को होली रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मिलजुल कर त्यौहार मनाए। वहीं थाना दिवस में फरियादियों की भीड़ लग गई। फरियादियों ने राजस्व से संबंधित समस्याओं का दुखड़ा सुनाया। डीएम ने एडीएम को समस्याओं को निस्तारण करने के आदेश दिए। वहीं पुलिस से संबंधित मामलों का पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को निस्तारण के निर्देश दिए है।
टिप्पणियाँ