त्रिदिवसीय प्रदर्शनी मेले के अंतिम दिन अंत्योदय से सूर्योदय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा, सुशासन‘‘ की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यू0पी0: भारत का ग्रोथ इंजन‘‘ की थीम पर आधारित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेले के तीसरे/अंतिम दिन अंत्योदय से सर्वोदय की थीम पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन में सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार जैकी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दिव्याग छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत किया गया। विधायकगणों ने दिव्याग बच्चों को चॉकलेट व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया, साथ ही छात्र/छात्राओं, सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, आल्हा, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी क्षेत्रों में विकास कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विश्वास के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए सभी वर्गों को बिना भेदभाव के योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में महिलाएं शसक्त व स्वालम्बन की तरफ बढ़ रही है। महिलाएं अपने घर के आंगन से घूंघट से निकलकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही है,के लिए हमारी सरकार निरतंर सहयोग कर रही है। समुह की महिलाएं अपनी आजीविका का सवर्धन कर अपने साथ अपने परिवार का विकास कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार में सामाजिक पेंशन योजना, दैवीय आपदा राहत, जैसी कई योजनाओं में पैसा बढ़ाया गया है जो डीबीटी के माध्यम से लाभर्थि के खाते में जाता है,साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी अधिकारी, कर्मचारी सरकार की मंशानुरूप कार्य कर लाभर्थियों को लाभान्वित कर रहे हैं। हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
विधायक बिन्दकी जय कुमार जैकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार 10 वर्ष राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 03 दिन से लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज की जो थीम है अंत्योदय से सर्वोदय तक की जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था हर चेहरे पर कैसे मुस्कान आए, के लिए हमारी सरकार दिन रात कार्य कर अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हमारी डबल इंजन की सरकार में ग्रामीणों के जीवन स्तर में बहुत अधिक सुधार हुआ है, चाहे वह बिजली हो, आवास हो, शौचालय हो, सड़कों के बनाने का कार्य हुआ है, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, समूह की महिलाएं जो उपयोग के उत्पाद बना रही है, लगातार निरंतर प्रयास करने से उद्योग में बदल जाएगा। समूह की महिलाओं के उत्पाद को जरूरत है तो सही मूल्य और बाजार उपलब्ध कराने का, जिस पर हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 60 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, बैसाखी एवं 50 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट, छड़ी का वितरण लाभार्थियों को माला पहनाकर और मिष्ठान देकर विधायक खागा, बिन्दकी ने संयुक्त रूप से वितरित किए। साथ ही समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से संचालित कोचिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों कु0 ममता मिश्र–ग्राम विकास अधिकारी एवं कु0 यास्मीन–यूपी पुलिस में चयनित होने पर प्रशंसा पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा टूल किट वितरण योजना के तहत पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का वितरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सीसीसी के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड–19) के लाभार्थी को लैपटॉप का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय, विकास खंड और विधानसभावार तीन दिन से अनवरत मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं को सुनियोजित ढंग से एक मंच में प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे नागरिकगण योजनाओं के बारे में जाने वो समझे और जो वंचित हो उनको लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंत्योदय से सर्वोदय तक सरकार की प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। जिसमें एक महत्वपूर्ण बिंदु डीबीटी है,का सरलीकरण कर वित्तीय प्रणाली से जोड़ा गया है। जिससे लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि पहुंचाती है जिससे कि लाभार्थी को पूरा - पूरा लाभ मिल जाता है। केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ऑनलाइन से जोड़ा गया है ताकि योजनाओं का आवेदन सुगमता से हो सके और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को एक सिंगल प्रणाली विकसित कर जनपद मुख्यालय, तहसील स्तर , ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि कोई पात्र लाभार्थियों योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पेंशन, किसान सम्मान निधि के ऐसे पात्र लाभार्थी (दिव्यांग, बुजुर्ग) जो बैंक तक नहीं पहुंच पाते है और उनका एनपीसीआई लिंकेज नहीं हुआ है, के कारण लाभ से वंचित रह जाते है, के लिए अप्रैल माह में कार्ययोजना बनाकर बीसी सखी के माध्यम से एनपीसीआई लिंकिंग/सत्यापन का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा, जिन बैंकों में यह सुविधा है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को आजीविका में संवर्धन कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारी जा रही है। जीरो पावर्टी अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धन व्यक्ति है, कि सूची बनाकर सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि संचालित योजनाओं के माध्यम से नागरिकों का उत्थान करना है, जिससे कि वह देश के विकास में अपना सहयोग दे सके।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आए हुए नागरिकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेला तीन दिनों से लगातार चल रहा है, संचालित योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है, का एक बार अवश्य अवलोकन करे।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया, कि जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने भूरी–भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित संबंधित उपस्थित रहे।