*पहला मुकाबला एआरएस इलेवन दूसरे में फोर प्ले रायल्स विजेता*
फतेहपुर। शहर के तपस्वी नगर स्थित मोदी मैदान में टीएनबीसी -2 के नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन शनिवार की रात दो मुकाबले खेले गए। इसमें पहला मुकाबला एआरएस इलेवन ने 34 रन से जीता और दूसरा मुकाबला फोर प्ले रायल्स ने दो रन से जीत लिया।
पहला मैच एआरएस इलेवन और एएस द किंग के बीच खेला गया। एआरएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी एएस द किंग ने आठ विकेट खोकर 99 रन बना सकी। एआरएस इलेवन टीम ने 34 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ी रितेश यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मुकाबला फोर प्ले रायल्स और आरएस वेरियर्स के बीच खेला गया। आर एस वेरियरर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में आठ विकेट खोकर 85 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फोर प्ले रायल्स ने चार विकेट खोकर आखिरी ओवर में 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। आर एस वेरियरर्स को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। फोर प्ले टीम के देवेंद्र श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। देवेंद्र ने अपनी पारी के तीन ओवर में एक मेडन, एक विकेट लेकर आठ रन दिए और बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 33 रन बनाए।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंद्र सचान, महासचिव सुशील चंदेल, अवधेश कुमार पांडेय, अनुराग शुक्ला, रोहित सिंह, आशीष शुक्ला, पंकज गुप्ता, देवेंद्र दिवेदी आदि मौजूद रहे।