एबीवीपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
एबीवीपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 

फतेहपुर।अभाविप ने शहीद दिवस की संध्या को अपने राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त करने वाले  महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, स्मृति को  याद कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया शहीद दिवस। जनपद में स्थित पटेल नगर चौराह पर अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों की याद में जम कर गगन भेदी नारे लगाए । वहीं मीडिया  संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि जो व्यक्ति और कौम महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान नहीं कर सकता, उसके लिए कोई जगह नहीं है। जिन्होंने भारत की आस्था पर प्रहार किया, सनातन संस्कृति को रौंदा, बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ की। जिन्हें भारत-भारतीयता से नफरत थी और जो आक्रांता बनकर देश की आस्था को कुचल रहे थे, वे भारत के लिए कभी आदर्श नहीं हो सकते। इस अवसर पर ऋषिका , अक्षय ,राम महक , शुभम, सागर, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ