बाइकों की भिन्डत में छात्रा व भाई हुये घायल
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम सिठौरा मोड के समीप बाइको की भिडन्त में हाई स्कूल का पेपर देकर आ रही छात्रा व भाई घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मडईया गांव निवासी रामजी की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू जिसका शुक्रवार को इंग्लिश का पेपर था। बताते है कि पेपर समाप्त होने के बाद उसका भाई अकिंत 17 वर्ष बाइक में बैठाकर घर आ रहा था। जैसे ही यह लोग सिठौरा मोड के पास पहुचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे भाई बहन बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल छात्रा व उसके भाई को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान छात्रा ने बताया कि उसका जनता इण्टर कालेज में ही सेन्टर पडा था और पेपर समाप्त होने के बाद भाई से साथ बाइक से घर जा रही थी। तभी घटना हो गयी।
---------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में सिपाही झुलसा, रेफर
फतेहपुर। पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह अपने बैरिक में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों आग की चपेट में आ जाने से वर्षीय सिपाही बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद निवासी केसरी नन्दन जो पुलिस लाइन है बताते है कि आज सुबह वह अपने ही बैरिक में खाना बना रहा था तभी अचानक संदिग्ध अवस्था में वह आग की चपेट में आ गया। शोर शराबा सुनकर आस-पास मौजूद अन्य सिपाहियों ने उसके शरीर में लगी आग को जल्दी-जल्दी बुझाया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
-----------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी कृष्ण पाल की 35 वर्षीय पत्नी कल्पना उर्फ ममता अपने रिश्तेदार छोटू के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। तभी राधानगर थाना क्षेत्र के खम्भापुर के समीप चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गयी। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के सहिली रावपुर गांव निवासी विनोद कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने पति के साथ बाइक में बैठकर रिश्तेदार में गयी थी। वापस लौटते समय जैसे ही बाइक ललौली थाना क्षेत्र के डुगरई गांव के पास पहुंची तभी चलती बाइक से गिरकर घायल हो गयी। उधर हथगाम थाना क्षेत्र के रतिरामपुर गांव निवसी सुखदेव का 55 वर्षीय पुत्र दिनेश अपने छोटे भाई महेश के साथ बाइक से निमंत्रण में किशनपुर थाना क्षेत्र के झंकरहापुरवा मजरे नरोत्तमपुर गया था। वापस लौटते समय सिठयानी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनो भाई घायल हो गये। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के पहलुवा पुरवा रामपुर निवासी रामचन्द्र का 46 वर्षीय पुत्र राजेश गांव के ही मेवालाल का 28 वर्षीय पुत्र नरेश के साथ बाइक से शहर आ रहा था। तभी थाना क्षेत्र के ही गौशाला के समीप बुलट से भिन्डत हो गयी। जिससे दोनो घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------
पुलिस ने किया अज्ञात का शव बरादम
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। लेकिन कोई भी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के भादर रोड पर रमेश साहू पुत्र श्यामलाल क़े अधूरे बने मकान में बुधवार लगभग दोपहर तीन बजे एक मानसिक विछिप्त व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।कस्बेवासियों की सूचना पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित सुल्तानपुर घोष पुलिस मौके पर पहुंची।प्रेमनगर कस्बे वासियों की माने तो मृतक कुछ महिनों से कस्बे में घूमा करता था। दुकानदारों से मांग कर फल,फ्रूट और अन्य खाने पीने के सामान से पेट भर लेता था।प्रेमनगर के भादर रोड पर पाल मार्केट के बगल में एक अधूरा मकान बना होने के कारण मृतक वहीं सोया करता था।बुधवार दोपहर को ज्यादा बदबू होने के कारण दुकानदारों ने बदबू की वजह खोज पड़ताल किया गया तो पता चला कि किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है । जो बदबू का कारण बनी हुई है। दुकानदारों की सूचना पर सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ पहूंच पहूंचें।जहाँ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-----------------------------------------------