सर्किल क्षेत्राधिकारी ने जुवाडियों के साथ बैठक कर जुआं न खेलने की दी थी हिदायत
दो दिन बाद से ही सजने लगी हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जुए की फड़
आईपीएल शुरू होते ही सदर कोतवाली क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर हो रहा सट्टे का खेल
प्रशासन अंजान या फिर अंजान होने का कर रहे दिखावा
हुसैनगंज/फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मथुआ का पुरवा में ताश के पत्तों का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्किल क्षेत्राधिकारी ने बीते दिनों ही जुवाडियों से बैठक कर जुआ न खेलने की शक्त हिदायत दी थी। क्षेत्राधिकारी के मना करने के बावजूद भी असनी चौकी व हुसैनगंज थाने की पुलिस की मिली भगत से जुवाडियों के हौसले इतने बुलंद है कि 2 दिन बाद ही गंगा कटरी किनारे ताश के पत्तों का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है। ताश के पत्तों का खेल खेलने वाले और खिलाने वाले माफियाओं ने असनी चौकी और हुसैनगंज पुलिस को अपने झांसे में लेकर उनकी जेब गर्म करते हुए पुनः जुए के खेल को इस बार दुगनी ताकत के साथ असनी गांव व मथुवा के पुरवा के मध्य रामन गांव के बीच शुरू किया है। मिली जानकारी के अनुसार ताश के पत्तों का खेल खिलाने वाले माफिया गंगा गौड़ मूल निवास लालगंज वर्तमान पता आवास विकास कॉलोनी फतेहपुर और मनीष शुक्ला मूल निवास गेगासो रायबरेली वर्तमान पता हुसैनगंज थाना क्षेत्र फतेहपुर का रहने वाला है और यहां भी जुएं के खेल को सक्रियता से चला रहा है। उसके गुर्गे जो की आधारपुर गांव में रहकर उसे पुलिस के आने-जाने की निरंतर सूचना देते रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अधारपुर(ओझापुर गाँव) के ही चंदन गौड़ जोकि गंगा गौड़ का रिश्तेदार बताया जाता है। जुवाडियों को पुलिस के आने की पाल-पाल की सूचना देता रहता है। गंगा गौड़ और चंदन गौड़ की मिली भगत से जुवाडियों को ले जाने के लिए चार पहिया वाहन से आने वाले खिलाड़ियों को गंतव्य तक ले जाने के लिए मोटरसाइकिल व ई रिक्शा का प्रबंध किया गया है। दिन में तकरीबन 1 से 2:00 बजे के करीब सैकड़ो की संख्या में लोगों को गंगा नदी के किनारे झोपड़ी में हो रहे जुएं के खेल को धड़ल्ले से खिलाया जा रहा है। अन्य जानकारी के मुताबिक जुवाडियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए एक निश्चित स्थान का प्रयोग किया जाता है। जिसमें हेलमेट लगाकर पहले से बैठे मोटर साइकिल सवार व ई रिक्शा सवार गुर्गे ताश खेलने वाले खिलाड़ियों को असनी चौकी के सामने से असनी गांव होते हुए हुसैनगंज चौराहे पर तैनात गुर्गे खागा, हथगाम, फतेहपुर, बांदा व अन्य जगहों से आए जुवाडियों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करते हैं वही रायबरेली, डलमऊ, प्रयागराज, उन्नाव के जुवाडियों को 12 मिल चौराहे पर स्थित पूर्व निर्धारित गुर्गों द्वारा जो की हेलमेट लगाकर पहले से खड़े रहते हैं उनके द्वारा खिलाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। इन सब के बावजूद हुसैनगंज थाना द्वारा या फिर कोशिश नहीं की जा रही है या असनी चौकी की तरह माफियाओं को पनाह दिया जा रहा है। जांच के नाम पर कहीं थाना पुलिस सिर्फ दिखावा तो नहीं कर रही थाना प्रभारी सतपाल सिंह को अपनी उज्जवल छवि को बरकरार रखना होगा तथा क्षेत्र में हो रहे जुएं के खेल पर अंकुश लगाना होगा जिससे क्षेत्र वासियों का विश्वास पूर्व की भांति थानाध्यक्ष पर बना रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुए का खेल खिलाने वाले लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में न सिर्फ जुए का खेल बल्कि आईपीएल शुरू होते ही सट्टे का बाजार तेजी से गर्म किया जा रहा है। जिससे युवा वर्ग न सिर्फ जुए जैसे घातक खेलों में दिलचस्पी ले रहा है बल्कि आईपीएल में सट्टा लगाकर अपने आप को बर्बादी की राह पर ले जा रहा है। युवाओं द्वारा पैसा हारने की स्थिति पर अपराधों का भी जन्म हो रहा है क्योंकि जेब में रुपया ना होने पर युवा चोरी, डकैती, मारपीट इन सब अपराधों में लिप्त हो रहे हैं। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को जनपद में हो रहे सट्टेबाजी व जुए के खेल में अंकुश लगाना होगा नहीं तो युवा वर्ग गर्त में चला जाएगा जिससे जनपद में अपराध निरंतर बढ़ता रहेगा अपराध को बढ़ाने से रोकने के लिए सिंघम को जल्द ही कार्रवाई करना होगा।