अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का किया गया आयोजन
फतेहपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर ठा. युवराज सिंह महाविद्यालय मे विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप बाल कल्याण समिति अधिकारी श्रीमती अपर्णा पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्मृता दीदी , कार्यक्रम अध्यक्ष डिलेड प्रचार्या श्रीमति रुमा प्रान्त खेलो भारत संयोजिका बहन ऋषिका की विशेष उपस्थित रही
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में स्मिता ने बहनों को शिक्षित एवं साहसी होने की प्रेरणा दी साथ ही वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए बालिकाओं को जागरुक एवं कर्तव्य निष्ठ होने का विचार प्रदान किया,समाज एवं परिवार के प्रति अपना कर्तव्य भाव सेवा भाव प्रत्येक नारी शक्ति को रखना आवश्यक है क्योंकि समाज का सृजन नारी शक्ति से ही सम्भव है अतः यह एक अहम कर्तव्य है जिसका निर्वहन नारी शक्ति ने समय समय पर किया है और आगे भी अनवरत करना होगा।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा पांडे जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहां की आधुनिकता के इस दौर में हम नारी शक्तियों को ग्रहस्त समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं पर भी अपने सकारात्मक सोच एवं विचार रखने होंगे एवं अपने संस्कार सुरक्षित कर आगामी पीढ़ी संस्कारित एवं शिक्षित करना भी अहम जिम्मेदारी है जिसे मातृशक्ति को निभाना अनिवार्य है।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रुमा जी ने कहा कि आज के दौर पर हमें नारी सशक्तिकरण की बात करने का प्रयास करना पड रहा तों यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। निश्चित रूप से समाज के साथ कही न कही इसमें नारी शक्ति का भी दोष है की अभी अधिकार एवं कर्तव्य दोनों से विमुख होते जा रहे। आज हम सभी को यह संकल्प लेना है की हम सभी शिक्षित एवं जागरूकता के सशक्त होंगे जिससे समाज मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।
प्रान्त खेलो भारत संयोजिका ऋषिका ने बहनो को छात्र जीवन के ABVP के साथ जुड़कर समाजिक जीवन मे भी कार्य करने हेतु बहनो का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओ के रूप में जिला संयोजक अक्षय , नगर मंत्री सागर, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य महक ,नगर सोशल/ मीडिया वैभव श्रीवास्तव,नगर सह मंत्री मधु , किरन , अथर्व समेत अन्य उपस्थित रहे।