महिला समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान
महिला समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत महिला समेत दो ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी चन्द्रभान पाल की 32 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने मानसिक तनाव के चलते शनिवार की देर शाम घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलवापुर मजरे बरेठर बुजुर्ग निवासी अली मोहम्मद का 32 वर्षीय पुत्र ख्वाजा अली ने घर के अंदर उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। परिजनों की नजर जैसे ही कमरे में पड़ी और ख्वाजा का शव फांसी पर लटका देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के मूसेपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाने के ओती गांव निवासी रमेश रैदास का पुत्र बदलू बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह मूसेपुर के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ