जनपद की वित्तीय समावेशन के संकेताकों की समीक्षा बैठक संपन्न
फतेहपुर।आकांक्षात्मक जनपद की वित्तीय समावेशन के संकेताकों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं संयुक्त निदेशक, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती नेहा चौहान की सह अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ऑपरेटिव कासा(चालू/बचत खाते) एवं आधार सीडेड खाते, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि की समीक्षा किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स से कहा कि जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने का प्रयास किया जाय एवं जनपद में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक का ऋण जमानुपात का औसत कम होने पर निर्देश दिए कार्ययोजना बनाकर ऋण जमानुपात बढ़ाये, साथ ही प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा कि एनपीसीआई लिंकेज कार्य बीसी सखी के माध्यम से सभी बैंक कराने का प्रयास कराए, के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करे। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, रूपे कार्ड आदि योजनाओं से मिलने लाभों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय, साथ ही उक्त योजनाओं में मिलने वाले क्लेम की यथा स्थिति से सभी बैंक अवगत कराए। जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद होने के कारण वित्तीय समावेशन की निगरानी गंभीरता से की जा रही है इसलिए हम सबको जो आवश्यकता है सुधारात्मक कार्य की को जिम्मेदारी से करे जिससे कि जनपद विकास की मुख्य धारा में आ सके।
संयुक्त निदेशक, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के दस वर्ष पुराने खाते हो गए है कि पुनः ई–केवाईसी अभियान मोड में सभी बैंक कराए साथ ही योजना का प्रचार प्रसार अवश्य करे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, एसएलबीसी को–आर्डिनेटर सुमिल पटानी, आरएम बैंक ऑफ बड़ौदा मनोज झा, आरएम बड़ौदा यूपी बैंक प्रदीप ईरा, एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा श्री गोपाल कृष्णा सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक सहित संबंधित उपस्थित रहे।