वृद्ध ने पत्नी व पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप
पुलिस से की गई शिकायत शुरू हुई जांच
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद के चलते पीड़ित वृद्ध कोतवाली बिंदकी पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी तथा पुत्र ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया है पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के वृद्ध रघुवीर पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद लोधी ने मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचकर पुलिस को एक तहरीर दिया। शिकायती पत्र में वृद्ध ने आरोप लगाया कि घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी सुमित्रा देवी तथा पुत्र राजेश आए दिन अपशब्द बोलते हैं झगड़ा और विवाद करते हैं बताया कि मंगलवार की सुबह अपशब्द बोलते हुए मारपीट की है पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।