भारतीय दोसर वैश्य महासमिति बिन्दकी द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति बिन्दकी द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न 

बिन्दकी फतेहपुर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति बिन्दकी द्वारा ललौली रोड़ में स्थित वेद गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ शानदार आयोजित किया गया इस दौरान जादू का प्रदर्शन हुआ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने समारोह में सभी का मन मोहा शुभारंभ मातृ शक्ति के द्वारा गणेश प्रतिमा में माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ दोसर वैश्य महासमिति के सम्मानित सदस्यों में राम जी ने नगर व ग्रामिण क्षेत्रों से आए सभी वैश्य समाज के लोगों को संबोधित कर होली मिलन समारोह में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया इसके बाद बुजुर्गों का सम्मान की शुरुआत हुई इसके पश्चात सभी वैश्य समाज से फतेहपुर से आए हुए लोगों का सम्मान करते हुए पत्रकारों को नोट बुक,पेन और साढ ओढ़ाकर सम्मानित किया स्वागत समारोह के साथ साथ चाट, और खानें का दौर भी जारी रहा आने वाले लोगों को तीलक, चन्दन लगा स्वागत किया गया खानें पीने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होता रहा इस कार्यक्रम में शामिल राम जी गुप्ता, बड़े गुप्ता,मोनू, संतोष कुमार गुप्ता,विनय कुमार गुप्ता,सौरभ गुप्ता,महेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, सेवा लाल गुप्ता, विक्की गुप्ता,गोरे गुप्ता,संत गुप्ता,उमेश गुप्ता,मिंटू,चमन लाल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सहित सैकड़ों सदस्यों ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया।
टिप्पणियाँ