जहर खा युवक ने दी जान
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के के ग्राम केवई में बीती रात घरेलू कलह के चलते 21 वर्षीय बीएससी के छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुबह उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुवार केवई गांव निवासी करन सिंह का पुत्र आयुषमान ने बीती रात घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान शनिवार की सुबह उसने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल मोर्चरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेवले ओवर ब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घालय हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतिपुर गांव निवासी रामस्वरूप का पुत्र संदीप कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह बहरामपुर रेलवे ओर ब्रिज के पास पहुचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------
ट्रैक्टर निकालने को लेकर अधेड को किया लहुलुहान
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीसा में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दबंगो ने 58 वर्षीय अधेड को लाठी डन्डा व धारदार हथियार मार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचा पत्नी को भी हमलावरो ने मारा पीटा। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार पचीसा गांव निवासी स्व0 लल्लू का पुत्र शब्बीर अपना ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तभी गांव के ही दबंग शानू पुत्र इश्तेयाक ट्रैक्टर रोक कर गाली गलौज शुरू कर दिया। तभी वहां कुछ लोगो ने मामले को शान्त करा दिया। जब शब्बीर अपने घर पहुंचा तभी शानू अपने भाई मुन्ना साजिक पुत्र वाजिद शनि पुत्र नाजिद के साथ लाठी डन्डा व कुल्हाडी लेकर घर के अन्दर घुस गया और शब्बीर पर वार करने लगा। तभी बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रकीबुन को भी हमलावरो ने मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये सभी लोग भाग खडे हुये। घायल के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हे हरदो सीएचसी भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीडित के परिजन कोतवाली में हमलावरों के विरूद्ध तहरीर दी है।
-----------------------------------------------
बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत तीन महिलाए घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरौहा में शुक्रवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ये पैदल जा रही तीन महिलाओं को भी टक्कर मार दिया। जिससे तीनो महिलाए घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामऔतार कोरी का 47 वर्षीय पुत्र रज्जन लाल उर्फ राजू जिसकी चकस करन में कपडे की दुकान है। बताते है कि शाम को दुकान बन्द कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह बरौंहा के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। तभी अनियंत्रित होता हुआ ट्रक खेत से घर जा रही महिलाओं को भी टक्कर मार दिया। जिससे राबिन सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रीता, नरेन्द्र सिंह 30 वर्षीय पत्नी सुमित्रा व बीरेन्द्र सिंह 35 वर्षीय पत्नी सरोज घायल हो गयी। घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रक छोडकर भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
नहर से मिला वृद्ध का शव
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मेउना गांव के समीप स्थित नहर से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार मेउना गांव निवासी स्व0 रामधनी कुशवाहा का पुत्र श्रीपाल कुशवाहा का शुक्रवार की शाम ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव बरामद कर विच्छेदन ग्रह भेजा है। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का नाति राजू कुशवाहा ने बताया कि नाना शौच क्रिया के गये थे। तभी कुछ लोगो ने बताया कि तुम्हारे बाबा नहर में मृत अवस्था में पडे है।
----------------------------------------------