CBSE ने किए बड़े बदलाव : छात्रों और स्कूलों को मिलेगी राहत
न्यूज।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में शिक्षा प्रणाली को और अधिक लचीला और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। स्कूल मान्यता प्रक्रिया होगी आसान: अब स्कूलों को संबद्धता के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की प्रक्रिया सरल कर दी गई है, जिससे नए स्कूल खोलने में अनावश्यक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा में सहायता करने वाले स्क्राइब्स (Scribes) को अब प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में इसका लाभ मिलेगा। 10वीं के छात्रों को अपनी परीक्षा दो बार देने का विकल्प मिलेगा, जिससे वे अपने अंकों में सुधार कर सकेंगे। अब नए स्कूल खोलने और मौजूदा स्कूलों की शाखाएं खोलने की प्रक्रिया आसान बना दी गई है, जिससे शिक्षा का विस्तार होगा। दूसरी बार परीक्षा देते समय छात्र अपनी पसंद के विषयों का चयन कर सकेंगे, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में लचीलापन आएगा।CBSE के इन बदलावों से छात्रों और स्कूलों को काफी फायदा होगा और शिक्षा प्रणाली अधिक प्रभावी बनेगी।