समाजसेवी ने 118 बच्चों को चिकन पॉक्स बचाओ हेतु वितरित की औषधि
समाजसेवी ने 118 बच्चों को चिकन पॉक्स बचाओ हेतु वितरित की औषधि

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग सरस्वती शिशु मंदिर चौक के 88 व प्राथमिक विद्यालय मसवानी के 30 कुल 118 बच्चों को चिनपॉक्स के संक्रमण को कम करन व रोगप्रतिरोधकयोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह,ममता सिंह,अध्यापक विनोद श्रीवास्तव,वंशराज,शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ