राज्य महिला आयोग की सदस्या महिला जनसुनवाई में 15 प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश, राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई की, जन सुनवाई के दौरान कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और संबंधितों को अग्रसरित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराए । उन्होंने केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाय, साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं के हितार्थ निरंतर कार्य कर रही है, क्योंकि किसी भी समाज का विकास महिलाओं के विकास के बिना संभव नहीं है, इसलिए सरकार निरन्तर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत है।
साथ ही दिनांक 01-05-2025 को सदस्या द्वारा विकास खण्ड बहुआ में सायं 04:00 बजे जनसुनवाई/सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें ब्लाक के सभी गाँव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री / आशाबहुएं/महिला समूह एवं गाँव की पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी।
इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, सीएमएस, नायब तहसीलदार, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।