पालिका बोर्ड की बजट बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार ₹500 का बजट पास
पालिका बोर्ड की बजट बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार ₹500 का बजट पास 

सभासदों ने सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास किया

क्षेत्रीय विधायक तथा नगर पालिका परिषद के चेयर मैन रहे मौजूद

बिंदकी फतेहपुर।नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बजट बैठक में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जय की तथा नगर पालिका के अध्यक्ष राधा साहू मौजूद रहे। बैठक के दौरान 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार ₹500 का बजट कर समस्या पास हुआ जिसमें नगर में नाली खरंजा इंटरलॉकिंग पेयजल व्यवस्था स्ट्रीट लाइट और सफाई की व्यवस्था होगी
बिंदकी कस्बे के नगर पालिका भवन में शनिवार को दिन में करीब 2:00 बजे से पालिका बोर्ड की बजट की एक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी तथा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू मौजूद रहे। बैठक में बिंदकी कस्बे में सड़क इंटरलॉकिंग सीसी रोड पेयजल सफाई स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था के लिए वर्ष 2025-26 हेतु 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार 500 रुपए का सर्वसम्मति से बजट पास हुआ। मौजूद सभी सभासदों ने सहमति प्रकट की। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडे प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला और अभियंता आराधना पटेल तथा योगेश गुप्ता राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर के अलावा सभासद विनोद राजपूत रामबाबू आनंद कुमार सुनील पाल महेंद्र साहू कमलेश कुमार सत्यम अग्रवाल ओमप्रकाश विशाल गुप्ता विक्रम उत्तम पटेल मोतीलाल मोहम्मद अहसान प्रतीक शुक्ला शाहिद अंसारी सुधा देवी मुन्नी देवी श्रीमती भारती देवी आशा देवी परवीन जेबा कौसर शाहीन आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र