एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 द्वितीय फेज का हुआ आयोजन
एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 द्वितीय फेज का हुआ आयोजन

फतेहपुर।एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2025 द्वितीय फेज का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के बीफार्मेसी व डीफार्मेसी के फाइनल ईयर के छात्र /छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में  उदित श्रीवास्तव सर (एस० एम० - कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड) द्वारा ली गयी मौखिक परीक्षा के पश्चात 05 छात्रों को अच्छे पैकेज पर सेलेक्ट किया गया। जिसमे अभिषेक सिंह, निकिता, दीपक गौर, अनिरुद्ध प्रताप सिंह (बी.फार्मा) और शैलेश तिवारी (डी.फार्मा) जिन्होंने प्लेसमेंट हासिल किया!  कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स कंपनी है। 
संस्थान के प्राचार्य डॉ. गुलजार आलम ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर शोध हो रहे है इसलिए फार्मेसी के विद्यार्थियों के पास भविष्य में कई अवसर आएंगे और देश विदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ेंगी।
हमारे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज निखिल श्रीवास्तव ने बच्चो को मोटिवेट करते हुए ये भी कहा की जिन बच्चो चयन नहीं हो पाया है वो हिम्मत न हारे प्रयास करते रहने से सफलता निश्चित मिलती है। और चयनित छात्रों को बधाई दी और फार्मेसी की दुनिया में उनके समृद्ध भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर ख़ुशी ब्यक्त की। 
हमारे गतिशील समर्पित शिक्षक की विशेष प्रशंसा की जाती है, छात्रों के पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से ही छात्रों  ने सफलता सुनिश्चित की  कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित रहे : डॉ. श्रेया सिंह,उत्कर्ष सिंह ,राज वैभव,आदेश मणि बाजपेयी 
समेत समस्त स्टाफ ने चयनित विद्यार्थियों के लिए ख़ुशी जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियाँ