पहलगाम घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने 27 अप्रैल को बंदी का किया ऐलान
फतेहपुर।पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा किये गए जघन्य हत्याकांड से देश आक्रोशित पहलगाम की घटना से देश स्तब्ध जवाबी कार्यवाही देश धर्म पहलगाम क्रूर आतंकी काण्ड की घोर निन्दा आगामी 27 अप्रैल दिन रविवार को काला दिवस मनाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बन्द रखने की सानुरोध अपील हम सभी भारतीय एकजुट होकर क्रूर आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भारत सरकार से मांग आतंकी देश का पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए राष्ट नागरिक किशन मेहरोत्रा ने सम्मानित व्यापारी भाइयों से अपील करते कहा 27 अप्रैल दिन रविवार को अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर आतंकी देश का बहिष्कार करें प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा राष्ट हित में भारत राष्ट को को मजबूत बनाने हेतु राष्ट हित में राष्ट धर्म को मजबूत करना होगा काली पट्टी बांधकर व। काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करे 27 अप्रैल को शाम 7 बजे पटेलनगर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व संयुक्त व्यापार मण्डल घटना की निन्दा करता है व फतेहपुर जनपदवासियों से अपील करता हैं अपने घरों में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें अवसर पर किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष हंसराज सोनी संरक्षक अनिल वर्मा प्रदेश संयोजक चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज विनोद साहू उपाध्यक्ष अभिषेक रायजादा वकील अहमद माधवेंद्र प्रताप सिंह संजय श्रीवास्तव मो इमरान नरेश गुप्ता रमेश सोनी अनिल सोनी प्रभाकर सिंह चौहान सहित व्यापारी प्रतिनिधियों ने आतंकी मुर्दाबाद आतंकी देश मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन आक्रोश प्रदर्शन व्यक्त किया।