लोडर पलटने से 4 लोग घायल, भैंसों की चोरी कर भाग रहे थे चोर
बांदा : जनपद से एक मामला प्रकाश में आया है जहां दिनांक 8/9 की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे के आस-पास एक लोडर मे दो भैंसों को भरकर कुछ लोग ले जा रहे थे कि अचानक लोडर अनियंत्रित होकर औदहा गांव के मोड़ के पास एक पेड़ से टकराकर पलट गया। वही पास के खेतों में गेहूं कतरा रहे लोगों ने जैसे ही गाड़ी पलटने की आवाज सुनी तो गांव के लोगों को जानकारी दी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और लोडर के अंदर फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला। लोडर से निकाले गए व्यक्ति ने शराब पी रखी थी जिसने जानकारी दी कि उक्त लोडर उसी का है जबकि लोडर में तीन अन्य लोग भी थे लेकिन मौका पाकर भाग गए और लोडर मालिक को नशे की हालत में वहीं पर छोड़ गए। लोडर में लदी भैंसों को देखते ही ग्रामीणों को चोरी का शक हुआ जिसपर ग्रामीणों ने तुरंत ही 112 नंबर पर संपर्क कर पुलिस को बुलाया, इन सबके पश्चात भैंसों का वास्तविक मालिक अमिलिहा पुरवा निवासी जीतू यादव पुत राजबहादुर यादव मौके पर पहुंचा जिसने अपनी भैंसों को देखते ही पहचान लिया। बाद में मामला खुला कि उक्त शराबी व्यक्ति तथा अन्य तीन लोग भैंसों की चोरी कर ले जा रहे थे, हालांकि मामले की कार्यवाही मर्का थाने में की जा रही है।