यूपी बोर्ड हाईस्कूल में श्रेयांश ने प्रदेश में टॉप टेन लिस्ट में हासिल किया 9 वाँ स्थान
फतेहपुर। जिले में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं में खासा उत्साह दिखाई दिया । छात्रों ने जनपद में नाम रोशन किया तो वहीं फतेहपुर जिले के हुसैनगंज जनक दुलारी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र श्रेयांश ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर
प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में नौ वाँ स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया है। श्रेयांश जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सेमौरा गांव का रहने वाला है जिसने यूपी टॉपटेन में अपना नाम दर्ज करवाकर जनपद का नाम रोशन किया है । वहीं श्रेयांश ने बताया कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूरी करके 300 रुपए प्रतिदिन कमाते है स्कूल से मुझे बहुत सहयोग मिला मैं CGL पास कर इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं और देश हित में सेवा करने का सपना पूरा करना चाहता हूँ । वंही बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड टॉप टेन में बेटियों ने बाजी मारी है। छात्राओं के पास होने पर स्कूल के स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज के इस हाईटेक युग मे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ इंटरनेट का भी प्रयोग कर रहे है।