करन्ट की चपेट में आकर युवक की मौते
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छीमी में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग में लगाते समय करन्ट की चपेट में आ जाने से 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार छीमी गांव निवासी रामसिंह का पुत्र विजय प्रताप सिंह सोमवार की रात मोबाइल को चार्ज करने के लिए जैसे ही उसने चार्जर प्लग में लगाया तभी करन्ट की चपेट में गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छदेन ग्रह भेज दिया। मृतक की डेढ वर्ष पूर्व शादी हुयी थी। पत्नी ऊषा के रो-रोकर बुरे हाल है।
-----------------------------------------------
शराब में जहर मिलाकर पीने से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा के बस स्टैन्ड लिलरा खेत के पास घर से निकलते 70 वर्षीय वृद्ध ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद थाना बिसन्डा ग्राम बडा गांव निवासी स्व0 भूषण पटेल का पुत्र अशोक कुमार ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का बहनोई नवल किशोर ने बताया कि उसका साला किसी काम से बाहर गया था साथ ही शराब पीने का आदी था। घर से झगडा कर निकला था। सूचना मिलने पर वह गाजीपुर कस्बा के लिलरा खेत के पास मृत अवस्था में पडे होने की जानकारी मिली थी।
---------------------------------------------
चार पहिया की टक्कर से सगे भाई घायल
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा नहर किनारे खडे बाइक सवार सगे भाईयों को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी लेखराजपुर गांव निवासी प्रताप का 22 वर्षीय पुत्र विजय व 24 वर्षीय अजय बाइक से अपनी बहन निवासी छींछा थाना बिन्दकी जा रहे थे तभी जोनिहा के पास नहर किनारे खडे थे उसी दौरान तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनो भाई बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
सीढी से गिरकर अधेड घायल
फतेहपुर। राधानगर क्षेत्र के बिजली पावर हाउस गाजीपुर रोड में सीढी से गिरकर 55 वर्षीय अधेड घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राधानगर के बिजली पावर हाउस गाजीपुर रोड निवासी स्व0 रामपाल का पुत्र आरके शर्मा लकडी वाली सीढी लगाकर चढ रहा था। तभी अचानक सीढी सरक गयी। जिससे नीचे गिर जाने से अधेड घायल हो गया। परिजनो ने तत्काल उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------