भाजपा विधायक के संग पार्षद ने निकाला कैंडल मार्च
पनाहगारो को जड से उखाड फेकने की गई मांग। पार्षद योगेन्द्र शर्मा
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी एवं पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा संजय गांधी नगर स्थित पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें हमले मे मारे गये देश के 26 नागरिको को श्रद्धांजली दी गई नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 पार्षद योगेन्द्र शर्मा की अगुवाई में आस पास के सैकडो स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला ।इस दौरान एक स्वर मे आतंकवादियो व उसके पनाहगारो को जड से उखाड फेकने की मांग की गई । इस दौरान पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि कश्मीर जो हमारे देश का मुकुट जन्नत कहा जाता है वहां पाकिस्तान से आये आतंकियो द्धारा पहचान पूछकर पर्यटको की नृशंस हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। पूरे विश्व में आतंकवाद का क्रूर चेहरा एक बार फिर सबके समक्ष उजागर हुआ है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है सरकार से कडा कदम उठाने की मांग कर रहे हैै। कैंडल मार्च इस एकजुटता का संदेश है। इस दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मुख्य रूप से विकास बाजपेई अमित भारद्वाज विष्णु दुबे विकास मल्होत्रा विजय वर्मा राजीव गुप्ता राजेश शुक्ला अनिल पाल विकास सविता हिमांशु शर्मा अजय त्रिपाठी विजय वाजपेई सुनील झा मनीष शुक्ला रितिक शर्मा अनुज बाजपेई रजत बाजपेई सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।