जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

फतेहपुर।अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के अंतर्गत चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों/अधिकार मित्र का एकदिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण एंव दो दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण  जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विटनेस हाल में दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सम्बोधित करते हुये  जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त पैरा लीगल वालिंटयर्स / अधिकार मित्र को बताया गया कि यह एक सामाजिक कार्य है जो गरीबों की मदद करने का दायित्व आपको सौपा गया है, आप अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करे। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश डा० मो० इलियास, अपर जनपद न्यायाधीश / एस०सी०/एस०टी०अनिल कुमार IV, अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो एक्ट महेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार व सिविल जज (सी०डि०) श्रीमती अनुराधा शुक्ला शामिल रहे। इस अवसर पर समस्त लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार तिवारी, शिव सौरभ मिश्र, अशोक कुमार व सुश्री रोशनी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्वतः संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अजय सिंह के निर्देशन में सम्पन्न होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव नयनगिरी के प्रतिनिधि के रुप में डा० कृष्णकान्त सिंह व डा० अब्बदुल्ला उपस्थित रहे। इसी कम में तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रुप में नायाब तहसीलदार  राकेश कुमार वर्मा व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल / न्याय रक्षक अमित कुमार तिवारी ने उपस्थित होकर पराविधिक स्वयं सेवकों / अधिकार मित्र को जानकारी उपलब्ध करायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जनपद न्यायाधीश डा० मो० इलियास ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी०एल०वी/अधिकार मित्र को बधाई देते हुये यह कहा कि जो दायित्व आपको सौपा गया है, उसे पूरी जिम्मेदारी, निष्ठा और ईमानदारी से करें। 
कार्यक्रम का संचालन चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया और अन्त में अजय सिंह प्रथम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने जनपद न्यायाधीश व समस्त अधिकारीगण का धन्यवाद अर्पित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र