श्री श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
विभिन्न प्रकार की झांकियां को देखकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर
बिंदकी फतेहपुर।नगर में श्याम प्रेमी मंडल द्वारा श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही विभिन्न प्रकार की झांकियां को देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हुए वह इस मौके पर मौजूद भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि श्री खाटू श्याम सब पर कृपा करते हैं इसीलिए खाटू श्याम को हारे का सहारा कहते हैं।
बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित राम वाटिका में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात लगभग 2:00 बजे तक श्री श्याम प्रेमी मंडल बिंदकी द्वारा श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री श्याम महोत्सव में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल पहुंचे और खाटू श्याम की पूजा अर्चना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाटू श्याम सब पर कृपा करते हैं इसीलिए खाटू श्याम को हारे का सहारा कहते हैं। वह सब के बिगड़े काम बनाते हैं। श्री श्याम महोत्सव में लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालु खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर रहे थे। विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। श्री वीर हनुमान, राधा कृष्ण और श्री राम दरबार का दृश्य बालाजी महाराज के साथ देख श्रद्धालु भक्ति से भाव विभोर हो गए। फूलों की होली भी खेली गई। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।