हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में ट्रेनिंग/हज तरबियती प्रोग्राम का हुआ आयोजन
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में ट्रेनिंग/हज तरबियती प्रोग्राम का हुआ आयोजन 

बांदा। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में आज 10 अप्रैल 2025 को बांदा शहर के खानकाह इंटर कॉलेज में होने जा रही मुख्य मण्डलीय ट्रेनिंग/हज तरबियती प्रोग्राम (प्रशिक्षण शिविर) सम्पन्न हुआ, डिजिटल वॉल स्क्रीन से प्रशिक्षण दिया गया, बांदा से 35 हाजी चित्रकूट से 3, महोबा से आठ हमीरपुर से 15 हाजी मौजूद रहे, जिसमें सभी सभी मसलक के उलमा ओ इकराम मौजूद रहे, कानपुर से आए मास्टर हज ट्रेनर मौलाना आकिब साहब ने तफसीर से हज के बयान किया, मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान हज के अहम मसलों को बताया, मस्तुरात की ट्रेनिंग लेडीज़ मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई,
टिप्पणियाँ