मनावां गांव में आस्था और परंपरा के संगम में अध्यात्म कि फुहार
मनावां गांव में आस्था और परंपरा के संगम में अध्यात्म कि फुहार 

असोथर/फतेहपुर।रे सठ जनक धनुष केहि तोरा सहस्रबाहु सम सो रिपु मोरा सो विलगाऊ विहाई समाजा नत मारे जईंहहिं सब राजा भगवान शिव के धनुष खंडित होने की सूचना पर मंदरांचल पर्वत से भगवान परशुराम मिथला नगरी पहुंचते हैं और कड़े शब्दों में जनक को चेतावनी देती हुए कहते कि मेरे आराध्य का अजगौ तोड़ने वाले को तुरंत सभा से अलग करो अन्यथा सभी राजा मारे जाएगे लक्ष्मण के तीखे शब्दों से भार्गव के क्रोध की ज्वाला और भड़क जाती है रंग सभा में भूचाल आ जाता है क्षेत्र के गांव मनावां के मोटे महादेव आश्रम में चल रहे दो दिवसीय मेला भंडारा में कन्याओं एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया रामचरित मानस के अखंड पाठ और रामलीला का मंचन देख कर दर्शक अध्यात्म से सराबोर हो गये।
 राम का अभिनय सत्यम द्विवेदी लक्ष्मण का अभिनय रजनीश तिवारी  भार्गव का अभिनय अश्वनी तिवारी के द्वारा किया गया ओम व्रिकफील्ड मनावां 
में यह कार्य कम का आयोजन किया गया  उमाशंकर प्रजापति कमेटी के अध्यक्ष अशोक प्रजापति उपाध्यक्ष राजू तिवारी पिंटू तिवारी पिंटू प्रजापति राहुल श्रीवास्तव  बबलू ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया हसवा विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनावां में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मोटे महादेव आश्रम में अखंड रामायण का संपूर्ण पाठ और दो दिवसीय भंडारा सहित रामलीला का आयोजन किया गया है विगत कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है इस वर्ष भी भव्य आयोजन  किया गया है यह आयोजन गांव के संपूर्ण नागरिकों के सहयोग से होता है तिवारी भट्ठा के नजदीक स्थित मोटे महादेव आश्रम में कार्यक्रम जारी है राजू तिवारी सहित पूरी कमेटी श्रृद्धा के साथ लगी है दो दिवसीय भंडारा में सब से पहले क्वांरी कन्याओं का पूजन करके प्रसाद ग्रहण कराया गयाऔर दक्षिणा दी गई साधु संत और ग्रामीणो ने प्रसाद ग्रहण किया दूसरे दिन भी भंडारा जारी रह  आयोजक राजू तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम नवरात्र को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है बड़ी संख्या में आसपास गांवों के नागरिकों ने प्रतिभाग किया और प्रसाद ग्रहण किया है।
टिप्पणियाँ