ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुदवन के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 31 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुदवन गांव निवासी रामचन्द्र सिंह का पुत्र गौरीशंकर घर से निकलकर खागा की ओर जा रहा था। तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से बेटे की मौत, पिता गंभीर
फतेहपुर। खागा कस्बा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के लुधौरा गांव निवासी राम किशोर पासवान 60 वर्ष अपने पुत्र देशराज के साथ बाइक से खागा आ रहा था। जैसे ही ये लोग कस्बा के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे गौरी शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पिता घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए हरदों अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
पिकअप पलटने से एक दर्जन श्रद्धालु घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकेती के समीप बुधवार की सुबह दर्शन के लिए जा रही पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव का पुरवा निवासी शिवनायक का 29 वर्षीय पुत्र अमरनाथ अपनी 26 वर्षीय पत्नी प्रियंका एवं रिश्तेदार संतोष पुत्र रामलाल 50 वर्ष, उसकी पुत्री अनुराधा 12 वर्ष, पत्नी सोनिया 45 वर्ष, पुत्र सूरज 27 वर्ष एवं गांव की ही आरती पत्नी उमाशंकर, 60 वर्षीय छोटेलाल पुत्र स्व0 राधेश्याम, अनामिका पुत्री अनिल 18 वर्ष, माया, रामनरायण पुत्र प्रताप 35 वर्ष, प्रताप 60 वर्ष व प्रताप की पत्नी सहित एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी स्थित जोगनी माता मंदिर दर्शन को जा रहे थे। जैसे ही वाहन सुकेती गांव के पास पहुंचा तभी अचानक पिछला टायर फट गया। जिससे पिकअप तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
हादसे में बालक जख्मी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव में बुधवार की सुबह चारा काटने वाली मशीन की चपेट में आ जाने से 9 वर्षीय बालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सनगांव निवासी मुकेश का पुत्र आर्यन आज सुबह चारा वाली मशीन की चपेट में आ गया। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। उधर परिजन उसे अपने निजी वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
---------------------------------------------------------------------------------
युवक को लाठी-डण्डा से पीटा
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला अरबपुर में महिला को छेड़ने के विरोध में आधा दर्जन लोगों ने बीस वर्षीय युवक को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल के परिजन ने आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अरबपुर मुहल्ला निवासी संजय कुमार का पुत्र मनीष को मुहल्ले के ही प्रांजल, सुमित, प्रिंस, कालू पठान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके घर की महिला को प्रांजल, सुमित व प्रिंस ने बाइक से टक्कर मार दिया और छेड़खानी की। उलाहना लेकर पहुंचे तो उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे मारापीटा है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र