सामाजिक जन जाग्रति समिति ने धूमधाम से मनाया बाबा साहेब की जयंती,निकली शोभायात्रा
सामाजिक जन जाग्रति समिति ने धूमधाम से मनाया बाबा साहेब की जयंती,निकली शोभायात्रा

असोथर/फतेहपुर असोथर में डा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी और शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत एवं जलपान कराया गया नगर पंचायत असोथर में अम्बेडकर प्रतिमा के पास से डी जे के साथ अम्बेडकर के अनुयायियों ने डा अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाया शोभा यात्रा वार्ड किला से प्रताप नगर होते हुए  विधातीपुर वार्ड से होकर टिकुरी पर आंबेडकर प्रतीमा के पास जाकर समाप्त हुई  शोभायात्रा का जगह स्वागत किया गया पुष्प वर्षा करके जल पान कराया गया शोभा यात्रा में नाचते गाते फूल उड़ाते हुए डीजे की ध्वनि पर थिरकते हुए निकाली गई शोभा यात्रा सामाजिक जन जाग्रति समिति के अध्यक्ष सूरजभान पाल व समिति के महासचिव सोनू वर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई शोभायात्रा में सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल व विधायक विकाश गुप्ता समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष डॉ अमित पाल, विधान सभा अध्यक्ष मनोज यादव , असोथर नगर पंचायत चेयर मैन नीरज सिंह सेंगर, समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान रमेश चंद्र पासवान, उपाध्यक्ष फूलचंद वर्मा , शिवनंदन चौधरी, चंद्रभान जायसवाल, इब्राहिम खान, लल्ला खान,नूरे खान , रामबाबू दिवाकर, सुरेंद्र पासवान, मोहित मौर्य,दीपू यादव, राजबहादुर यादव,महेंद्र पाल,कामता पासवान, विनय पासवान, सभासद लाखन निषाद, अजय पासवान, चंद्रपाल पासवान, पप्पू चौहान, आशीष अग्रहरि, जिला पंचायत सदस्य बब्लू पाल, रोहित पाल, आशीष नामदेव मौके पर शामिल हुए इसी प्रकार क्षेत्र के छोटे बड़े गांवों में कठौता, अंदीपुर, सराय खालिस, घाटमपुर, सरकंडी, मनावा, कधिया, बिलारीमऊ, बेसड़ी, इत्यादि जगहों पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई ।
टिप्पणियाँ