पुलिस अधीक्षक पलाश बंसलब ने थाना पैलानी का किया वार्षिक निरीक्षण
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा थाना पैलानी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी से उनके थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ के बारे में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया कि ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां रात्रि के समय आपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहे । अपराधों की समीक्षा के क्रम अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत अभियान चलाने, संगठित अपराधों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करने तथा माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने मे विवेचनाओं की समीक्षा, अपहर्ताओं की बरामदगी के निर्देश दिये गए साथ ही वांछित/वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके । उन्होने निर्देशित किया कि जनसुनवाई को गंभीरता से लेकर पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, शिकायत कर्ताओं की संतुष्टि को ही निस्तारण का आधार मानें । साथ ही उन्होंने नियमित पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए । थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया ।